रविवार, 17 अप्रैल 2016

तेरी ज़मीनों पे आसमां बन के आयेंगे;

तेरी ज़मीनों पे आसमां बन के आयेंगे;
तेरे ख़यालों में ध्यान बन के आयेंगे|
हम आदमी हैं, अपना लो आदमी की तरह;
ना अपनाया, तो भगवान बन के आयेंगे|
हम कॉलेज में आये थे रुसवाई लेकर;
अब जो लौटेंगे तो पहचान बन के जाएंगे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें