मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे…

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे… 
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे

mere honto pe likha sabr bata sakta hai

mere honto pe likha sabr bata sakta hai
maine dariya ki koi baat nahin maani thi

आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा..

आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा.. उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा....!


रविवार, 17 अप्रैल 2016

Ayurveda for Life: ALL ABOUT ALOE VERA

Ayurveda for Life: ALL ABOUT ALOE VERA: ALOE VERA: USES, HEALTH AND MEDICINAL BENEFITS Aloe Vera is respected for its potential healing properties by those who believe in naturopat...

Bheed Se Aaya Nikalkar

भीड़ से आया निकल कर, भीड़ में फिर खो गया!
सोचकर आया था क्या , क्या यहाँ पर हो गया
आगे बढूँ , कैसे बढूँ ? रस्ता मुझे मिलता नहीं,
अब लौटकर जाऊं कहाँ ,घर का पता भी खो गया!

ख्वाब थे आँखों में मेरी हौसले भी ताक में थे.
गर्दिशों में चाँद था पर सब सितारे साथ में थे.

मै सुबह से लेकर शामो तक शब्दों की पूजा करता था.
अगले बरस कहाँ पहुंचूंगा खुद से ये पूंछा करता था.

कैसे भूलू वो दीवारें जिनमे मैंने रातें जागी.
बिस्तर थककर सो जाता था, पर मुझको नीद कहाँ आती.

उन यारों को कैसे भूलू मै साथ में जिनके रहता था.
कैसे भूलू उस लड़की को जिसे पहला प्यार मै कहता था!

कागज के बने कटोरों में भर भर कर स्याही पी मैंने.
बस एक सुनहरे दिन के लिए कई रातें काली की मैंने!

कितनी रातें जागकर मै यहाँ आया मगर...
"सबको सोता देखकर...मै भी फिर से सो गया!!!"

चलते चलते थक चुका हू इतना... नहीं चला जाता मुझसे!
जीते जी मर चुका हू इतना...नहीं मरा जाता मुझसे...
इतना पढ़ लिखकर निकला था...पर कुछ भी काम नहीं आया!
ख्वाबों की कब्र में लेटा हू फिर भी...आराम नहीं आया...

अपने ही तीरों का आज...खुद मै घायल हो गया
"पागलों की भीड़ में मै भी पागल हो गया!"

तेरी ज़मीनों पे आसमां बन के आयेंगे;

तेरी ज़मीनों पे आसमां बन के आयेंगे;
तेरे ख़यालों में ध्यान बन के आयेंगे|
हम आदमी हैं, अपना लो आदमी की तरह;
ना अपनाया, तो भगवान बन के आयेंगे|
हम कॉलेज में आये थे रुसवाई लेकर;
अब जो लौटेंगे तो पहचान बन के जाएंगे|

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

मुझे ये दुनिया नुक्शान का सौदा नहीं लगाती

Mujhe Yeh Duniya Nuksan Ka Sauda Nahin Lagti;
Mein Aane Wali Duniya Ko Bhi Takumeene Mein Rakhta Hun!
मुझे ये दुनिया नुक्शान का सौदा नहीं लगाती;
मैं आने वाली दुनिया को भी ताकुमीने में रखता हूँ!
(I do not reckon this world as something that always entails loss/ I take emerging world into account also).
In line with the umbilical cord, the love binds everyday experience that too without false poeticism. Explanation of love in personal terms is nothing but an act of obscenity and voyeurism and Irfan Siddiqui’s fourth collection of poetry “Ishq Nama” reveals that any specification of love invariably indicates antagonism that thwarts the spiritual rhythm.
Shayar: Irfaan Siddiqui

हक़ फ़तेहब मेरे खुदा क्यूँ नहीं हुआ

Haq Fatehyab mere Khuda Kuyun Nahin Hua,
Tu ne kaha tha Tera Kaha kuyun Nahin Hua;
हक़ फ़तेहब मेरे खुदा क्यूँ नहीं हुआ,
तूने कहा था तेरा कहा क्यूँ नहीं हुआ;
(Why has truth not emerged victorious, Oh God tell me, why your promise was not kept up)
Jo Kuch Hua Who kais ye Hua Janta Hun Mein,
Jo kuch Nahi Hua who Bata Kuyu Nahin Hua?
जो कुछ हुआ कैसे हुआ जानता हूँ मैं,
जो कुछ नहीं हुआ, वो बता क्यूँ नहीं हुआ?
(What happened, how happened I Know all, whatever has not happened tell me why?)

शायर: इरफ़ान सिद्दीकी

अजीब नशा है

Ajeeb Nasha Hai Hushiar Rahna chata hoon;
Mein us ke khwab mein baidar Rahna Chata Hoon!
अजीब नशा है, होशियार रहना चाहता हूँ;
मैं उसके ख्वाब में बेदार रहना चाहता हूँ!

Maening: Amidst the strange spell of inebriation I want to be watchful/ I want to be wide awaken in the dream of her.
Shayar: Irfaan Siddiqui

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

जिंदा रहने को कभी कुछ भी तो, नही चाहिए था,

जिंदा रहने को कभी कुछ भी तो, नही चाहिए था,,
वही कमी साबित हुई,जिस काबलियत पर गुमां था।
S S B Maurya

जहाँ रहेगा वही रोशनी लुटायेगा

जहाँ रहेगा वही रोशनी लुटायेगा ,
किसी चिराग का कोई मका न ही होता !

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे 
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे 

रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बनकर 
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे 

ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में 
ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे 

सुना है उसको मोहब्बत दुआयें देती है 
जो दिल पे चोट तो खाये मगर गिला न करे 

ज़माना देख चुका है परख चुका है उसे 
  जान से जाये पर इल्तजा न करे 

रविवार, 10 अप्रैल 2016

Hansata tha fir mujhe rula bhi deta tha

Hansata tha fir mujhe rula bhi deta tha,
Kar ke askar wade mujh se bhula bhi deta tha,
Bewafa tha magar achchha lagata tha dil ko,
Kabhi kabhi baaten muhabat ki suna bhi deta tha,
Tham leta tha haath mera kabhi yun hi khud,
Kabi haath apana mere haath se chhuda bhi leta tha,
Kabhi bewaqt chala aata tha milane ko,
Kabhi qeemati pal muhabat ke ganwa bhi deta tha,
Ajab dhoop chhaaon sa mizaaj tha us ka,
Mohabat bhi karta tha nazron se gira bhi deta tha!

हँसता था फिर रुला भी देता था,
कर के अकसर वादे मुझसे, भुला भी देता था;
बेवफा था मगर अच्छा लगता था दिल को,
कभी कभी बातें मुहब्बत की सुना भी देता था;
थाम लेता था मेरा हाथ कभी यूँ ही खुद;
कभी हाथ अपना मेरे हाथ से छुड़ा भी लेता था;
कभी बेवक्त चला आता था मिलने को;
अज़ब धूप छाओं का मिज़ाज था उसका,

मोहब्बत भी करता था, नज़रों से गिरा भी देता था!

गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

Most Touching Ghazal

Dhamak - QURATULAIN BALOCHAjab gham kiiii Dhamak, Dil par padi haiअजब गम की धमक, दिल पर पड़ी है

Ajab gham kiiii Dhamak, Dil par padi hai...
Udasyaaan aaino se..., Jhaankati hai....
Ye kis manzar men tumane ne sath chhoda...
Meri taswir aadhi rah gayi hai....

Tumhara haanth bhi to haanth par tha
Achaanak aankh meri khul gayi hai
Abhi kal tak falak tha dast_rashme
Or ab apni zamiin bhii ajnabi hai....

Tmhari yaad ghabara kar jahan se
Mere shaane se lag kar so gayi hai
Tere ham-khwaab hone ki tamanna
Meri be-khwabion me.. jaagati hai....

Fana ke baad bhi khwahish hai teri
Musaafat hai magar kitni kadi hai
Khaden hain saans ki sarhad pe tanha
Hamare darmiyan bas zindagi hai...

Ye kis manzar mai tum nai sath choraaa...
Meri taswir adhi reh gai hai...

Meri taswiiir adhi reh gai hai.
Listen on youtube/ watch Video:

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

Ek Pyaar Ka Naghma Hai

Ek Pyaar Ka Naghma Hai, Mojo Ki Rawani Hai,
Zindagi Aur Kuch Bhi Nahi, Teri Meri Kahani Hai,

Kuch Pakar Khona Hai, Kuch Kho Kar Pana Hai,
Jeewan Ka Matlab To, Aana Aur Jana Hai,
Do Pal Ke Jeewan Se, Ek Umr Churani Hai,
Zindagi Aur Kuch Bhi Nahi, Teri Meri Kahani Hai,

Tu Dhar Hai Nadiya Ki, Main Tera Kinara Hu,
Tu Mera Sahara Hai, Main Tera Sahara Hu,
Aankho Mein Samandar Hai, Aashao Ka Pani Hai,
Zindagi Aur Kuch Bhi Nahi, Teri Meri Kahani Hai
Lyrics: Santosh Anand
एक प्यार का नगमा हैं, मौजो की रवानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं

कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं

तू धार हैं नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी हैं

तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना हैं
बादल हैं ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना हैं
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
शायर: संतोष आनंद
*****This song is in movie “Shor” (1972) sung by Mukesh and Lata Mangeshkar.
Movie:                      Shor (1972)
Directed by              Manoj Kumar
Music by                  Laximikant Pyarelal
Singer                       Mukesh & Lata
Listen/watch on Youtube:
Jagjit Singh
 Movie video Song
Watch Full Movie Online

Bari Lambi Hain Raatain Hijr Ki

Bari Lambi Hain Raatain Hijr Ki Aur Roshni Kum Hai
Ghata Bhi Ghir K Aayi Hai Deeay Ki Lau Bhi Madhum Hai
Chita Roshan Hui Hai Wasl Ki Ye Kis Qareenay Se
K Main Ghabra Gya Hoon Iss Tarha Ro Ro K Jeenay Se
बड़ी लम्बी हैं रातें हिज्र की और रोशनी कम है,
घटा भी घिर के आई है, दिये की लौ भी मद्धम है;
चिता रोशन हुईं है वस्ल की ये किस किनारे से,
कि मैं घबरा गया हूँ, इस तरह रो-रो के जीने से|

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

ज़रूरी था: राहत फ़तेह अली खान

लफ्ज़ कितने ही तेरे पैरों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िरी खत मेरा जलाया होगा
तूने जब फूल किताबों से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगा

तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

बताओ याद है तुमको
वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज़ को तुमने
ख़ुदा का घर बनाया था
वो जब कहते थे
मेरा नाम तुम तस्बीह में पढ़ते हो
मोहब्बत की नमाज़ों को
कज़ा करने से डरते हो
मगर अब याद आता है
वो बातें थी महज़ बातें
कहीं बातों ही बातों में
मुकरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

वही हैं सूरतें अपनी
वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं
मगर तुम भी कहीं गुम हो
मोहब्बत में दग़ा की थी
सो काफ़िर थे सो काफ़िर हैं
मिली हैं मंज़िलें फिर भी
मुसाफिर थे मुसाफिर हैं
तेरे दिल के निकाले हम
कहाँ भटके कहाँ पहुंचे
मगर भटके तो याद आया
भटकना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का

उतरना भी ज़रूरी था

Tanha tanha mat socha kar

Tanha tanha mat socha kar
mar jayega mat socha kar
pyar ghadi bhar ka hi bohat hai
sacha jhoota mat socha kar
jiski fitrat hi dasna ho
wo to dasega mat socha kar
dhuup mein tanha kar jaata hai
kyun ye saayah mat socha kar
apna aap ganvaakar tuune
paaya hai kya mat socha kar
maan mere ‘Shehzad’ vagarna
pachchtayega mat socha kar

Poet-Farhat Shehzad