रविवार, 3 जनवरी 2016

तुम शौक से मनाओ जश्न-ए-बहार यारों

तुम शौक से मनाओ जश्न-ए-बहार यारों;
मेरी तरफ भी देखो, ए चाँद और सितारों!
दिन रात जख्म मेरे करवट बदल रहे हैं;
कुछ हादसे भी मेरे साथ चल रहे हैं...!
---------------------------------------------------
देखे तो कितने सपने किस्मत ने क्या कर डाला;
जीने का हमने भी अंदाज़ बदल डाला...

From hobby to convince you guys party;
Look at me, you moon and stars!
Day and night, My wound turns over me;
Some accidents are walking with me ...!
-------------------------------------------------- -
See what fate had did with my many dreams;
We changed the style of living ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें